आरोपियों के तलाश में हाथ-पांव मार रही पुलिस, संदेहियों से कर रही पूछताछ
अंबिकापुर। मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी केडी अस्पताल के संचालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार, 22 सितम्बर की शाम लगभग 5.45 बजे की है। घटना को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। देर रात अस्पताल संचालक से मारपीट की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना में लोगों का हुजूम उमड़ा। पुलिस ने आननफानन में अपराधियों की तलाश शुरू की। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की खबर है, जिनसे पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बीहीबाड़ी में स्थित केडी अस्पताल के संचालक सुशील मिश्रा पिता डॉ. कपिल देव मिश्रा का गांधीनगर थाना क्षेत्र के दत्ता कॉलोनी नमनाकला में निवास है। 22 सितम्बर को शाम 5.45 बजे वे घर से अपने अस्पताल जाने के लिए निकले थे। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कार्यालय के सामने लगभग 08-10 लोग रास्ता रोककर खड़े थे। जब उन्होंने वाहन का हार्न बजाया तो वे नहीं हटे, उल्टा उन्हें गाड़ी से उतरने बाध्य किया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे। इसी बीच किसी ने उनका पर्स भी पार कर दिया। मारपीट में चिकित्सक को गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट में शामिल कुछ लोगों की पहचान बैजनाथ, रोहित यादव, सुजल विश्वकर्मा, आदि अग्रवाल, वंश पंडित के रूप में हुई है, जो बुलेट, स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और स्कूटी वाहन में सवार थे। घटना में इनके अलावा अन्य लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। घटना को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम संदेहियों के ठिकानों में दबिश दे रही है। वहीं घटना में कुछ लोग नाबालिगों की संलिप्तता के भी संकेत मिल रहे हैं। मामले में पुलिस ने धारा 115(2), 126(2), 191(2), 296, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों को संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं हो पाई है।

Spread the love