बैठक में शामिल होने गए एसडीओ को लेकर गया था, मोबाइल लूट के लिए जघन्य वारदात
अंबिकापुर। अंबिकापुर के सरईटिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े की रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव में सार्वजनिक जगह पर तीन युवकों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मोबाइल लूट के लिए हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक बैठक के लिए रायपुर गए एसडीओ के साथ उनकी निजी वाहन को लेकर गया था, जिसका संचालन शासन से अनुमति लेकर वे विभागीय कार्यों के लिए कर रहे हैं। प्रदेश की राजधानी तक अपराधियों के बुलंद हौसले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने घटना की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा से बात करके अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पहल करने का आग्रह किया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक ईश्वर राजवाड़े ट्राइबल विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में वाहन चालक के पद पर सेवा दे रहा था। रविवार को वह बैठक में शामिल होने के लिए गए एसडीओ राजीव पाठक की ऑन गर्वमेंट ड्यूटी वाहन को लेकर रायपुर गया था। रायपुर पहुंचने के बाद वह रात लगभग 9.30 बजे एसडीओ को नीयत स्थल पर छोड़ा और कृषि विभाग के किसी अफसर को लेकर रायपुर आए चालक के साथ परिचित के यहां रूकने की बात कहकर स्कूटी वाहन से कृषि विश्वविद्यालय में चालक के पद पर कार्यरत अपने भांजा से मिलने के लिए चले गया था। चर्चा के दौरान एसडीओ ने बताया कि चालक ईश्वर से उन्होंने काम जल्दी निपटाने के बाद अंबिकापुर रवाना होने कहा था। यहां आने के बाद बैठक निरस्त होने की जानकारी मिली और वे अंबिकापुर रवानगी की तैयारी में थे। इधर अलसुबह 5.30 बजे से ही उनके पास रायपुर के क्षेत्रीय थाना और अंबिकापुर से फोन पर सूचना मिली कि तेलीबांधा तालाब रायपुर में मैरिन ड्राइव के पास चाकू से वार करके चालक ईश्वर राजवाड़े की हत्या कर दी गई है। हत्या लूट के लिए की गई या अन्य कारण है, यह पुलिस जांच का विषय है। वे संबंधित थाना पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराए। इसके बाद पुलिस ने शव का मौका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया है।
पर्यटन स्थल और थाने से चंद दूरी पर वारदात
बताया जा रहा है कि वाहन चालक ईश्वर राजवाड़े रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास पहुंचा, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बनी संघर्ष की स्थिति के बीच अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। प्रदेश की राजधानी के मुख्य पर्यटन क्षेत्र में थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटित इस घटना ने सभी को चौंका दिया। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने घटनाक्रम को लेकर जारी बयान में कहा है कि इस घटना से मैं भौचक्का हूं। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी बुरी स्थिति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही। सरगुजा निवासी ईश्वर राजवाड़े की दिन-दहाड़े हत्या से मन आहत है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा से फोन पर मामले में त्वरित करवाई व अपराधियों को गिरफ्तार करने कहा है।

Spread the love