चलती बस में एक महिला यात्री से कंडक्टर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला यात्री हाल ही में जब आंध्र प्रदेश जा रही थी तो इस दौरान निजी बस के सहायक ने उसके साथ बलात्कार किया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 18 सितंबर की रात को कुकटपल्ली में चलती बस में हुई. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि हेल्पर ने महिला यात्री को जानबूझकर यह कहकर बस की पिछली सीट पर भेज दिया कि उसके द्वारा बुक की गई सीट पर उसे परेशानी होगी.

महिला की शिकायत के मुताबिक कंडक्टर ने बाद में उसका मुंह बंद करके उसके साथ रेप किया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला को रेप के बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

पीड़िता ने बाद में 21 सितंबर को छोटूप्पल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. एक ‘शून्य एफआईआर’ (अपराध के खिलाफ कहीं भी दर्ज की गई एफआईआर) दर्ज की गई और बाद में कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में उस एफआईआर को ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Spread the love