लखनपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खर्रानगर, मरेया, सितकालो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खर्रानगर और सितकालो में 2-2 गंभीर कुपोषित व 8 मध्यम कुपोषित बच्चे मिले।
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को ने 21 सितंबर दिन शनिवार को सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खर्रानगर, मरेया, सितकालो स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खर्रानगर प्राथमिक शाला भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गंभीर कुपोषित दो बच्चे और 8 मध्यम कुपोषित बच्चे मिले हंै। सितकालो में दो गंभीर कुपोषित बच्चे मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कुपोषित बच्चों के खान-पान और साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में डॉ. मार्को ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारी, मलेरिया, टीवी, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए हैं।