अंबिकापुर। शहर के कलेक्टर बंगला रोड, जनपदपारा निवासी ठेकेदार से फ्रेन्चाइजी व्यवसाय के नाम पर 02 लाख 65 हजार 500 रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है।
ठेकेदार आलोक गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने व्यवसाय करने के उद्देश्य से इन्फो केएफसी फ्रेन्चाइजी के वेबसाइट पर जानकारी ली। यहां लॉगिन करने पर एक मोबाइल नम्बर पर बात हुई। इनके द्वारा मेल पर व्यवसाय से संबंधित जानकारी मांगने पर उन्होंने विस्तृत जानकारी भेज दी। फिर एक एप्लीकेशन प्राप्त हुआ। मेल में प्राप्त एप्लीकेशन फार्म उन्होंने भरा। फार्म भरने पर मेल आया, जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस के लिए एकाउंट डिटेल 27.08.2027 को भेजा गया था। इससे सबंधित दो अलग-अलग लोगों से बात हुई, जिसमें एक का नाम ट्रू कॉलर पर अभिषेक मित्तल और दूसरे का नाम मैथ्यू बता रहा था। इन्होंने उन्हें पेमेंट डालने के लिए कहा और 04 सितंबर 2024 को इनके द्वारा दिए गए खाता नंबर में 02 लाख 65 हजार 500 रुपये भुगतान कर दिया। भुगतान करने के बाद उन्हें पेमेंट रिसिप्ट प्राप्त हुआ। इसके बाद एनओसी कराने एवं फोन पर प्राप्त जानकारी के अनुसार एरिया में कोई और फ्रेन्चाइजी के लिए आवेदन नहीं कर सके, इसके लिए 7 लाख 75 हजार रुपये भेजने कहा गया। ठेकेदार बड़ी रकम की मांग पर फ्रेन्चाइजी कंपनी के संबंध में जानकारी लेने इनके पत्र में दिए गए पता पर पहुंचे, तो ज्ञात हुआ कि वहां इस नाम का कोई कार्यालय नहीं है। जिस नम्बर पर फोन में बात हो रही थी, उनसे कॉल करने पर दूसरा पता यह कहते हुए भेजा गया कि उन्होंने ऑफिस दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है। गोरेग्राम हरियाणा के बताए गए दूसरे पता पर जब वे गए तो वहां कुछ लोगों से मुलाकात हुई। एड्रेस अपडेट नहीं होने से बनी परेशानी को लेकर जब उन्होंने सख्त लहजे में बात की तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें विश्वास में लेने के लिए ऊपरी कार्यालय के मत्थे दोष मढ़ दिया। इनके द्वारा पुन: कॉल करके भुगतान कराने कहा गया, जिससे एनओसी की औपचारिकता पूरी की जा सके, तो उन्होंने पता सही होने के बाद ही भुगतान करने की बात कही, इसके बाद 12 सितंबर से जिन दो मोबाइल नंबरों में उनकी बात होती थी, वह बंद बताने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।