अंबिकापुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी जिला सरगुजा सुनील कुमार नायक द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनवाई करते हुए 05 खाद्य प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसके तहत मेसर्स शिवम स्वीट्स अंबिकापुर को 10 हजार, फर्म मेसर्स बीकानेर भुजिया उद्योग अंबिकापुर को 10 हजार, फर्म मेसर्स सरहुल इन अंबिकापुर को 20 हजार, लुकेश यादव ग्राम असकला को एक हजार, राकेश ओम प्रकाश बंसल को 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया तथा मिथ्याछाप पाए गए मिश्रित तेल को नष्ट किया गया।