अंबिकापुर। जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 21 सितम्बर शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि जिला मुख्यालय अंबिकापुर के लिए 10 खण्डपीठ का गठन किया गया है, जिसमें से खण्डपीठ क्रमांक 1 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर राम कुमार तिवारी की तथा खण्डपीठ क्रमांक 2 प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अंबिकापुर सुरेश जैन की है। वहीं खण्डपीठ क्रमांक 3 चेयरमैन स्थाई लोक अदालत उर्मिला गुप्ता, खण्डपीठ क्रमांक 4 प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर ममता पटेल, खण्डपीठ क्रमांक 5 तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर मुकेश कुमार तिवारी, खण्डपीठ क्रमांक 6 पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रम न्यायाधीश अंबिकापुर सुमित कपूर, खण्डपीठ क्रमांक 7 सीजेएम अंबिकापुर जनक कुमार हिडको, खण्डपीठ क्रमांक 8 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अंबिकापुर श्रीमती बरखा रानी, खण्डपीठ क्रमांक 9 न्या.मजि.प्र.श्रे. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अंबिकापुर अरिन्दम नेरल, खण्डपीठ क्रमांक 10 न्या.मजि.प्र.श्रे. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अंबिकापुर प्रांजलि नेताम की है। उन्होंने बताया कि तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर में एक खंडपीठ का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत हेतु राजस्व न्यायालयों में भी खंडपीठ का गठन किया गया है।