अंबिकापुर। मणिपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गायब नाबालिक बालिका को बरामद कर लिया है। बालिका को किसी के द्वारा भगा कर ले जाने की आशंका पर पुलिस ने मामले में केस पंजीबद्ध किया था।
जानकारी के मुताबिक बालिका की मां ने मणिपुर थाना में 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक लड़की 15 सितंबर की रात को बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जो अगले दिन भी घर वापस नहीं लौटी है। आसपास के संभावित जगहों पर स्वजन तलाश किए लेकिन उसका पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पुलिस टीम गुम बालिका की लगातार पतासाजी करते हुए गवाहों से पूछताछ की एवं तकनीकि साक्ष्य का विश्लेषण कर बालिका को बरामद किया। बालिका से पूछताछ उपरांत स्वजनों को सुपुर्द किया गया था। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, महिला आरक्षक किरण कमलावती की सक्रिय भूमिका रही।