मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ का लेखपाल शुक्रवार को एक सरपंच से रिश्वत लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ गया । एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के डीएसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लालपुर का सरपंच महेंद्र सिंह ने शिकायत किया था कि वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत लालपुर के लिए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ से सीसी रोड हेतु 5 लाख रुपए एवं जिला पंचायत से निर्मला घाट हेतु 2 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे । लालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र सिंह के द्वारा उक्त कार्य को संपूर्ण कराया गया शेष बची हुई राशि की जब मांग जनपद के लेखपाल सत्येंद्र सिन्हा से की गई तो उसने कमीशन के रूप में 20 हजार रुपए की मांग की थी लेकिन सरपंच महेंद्र सिंह कमीशन की राशि नहीं देना चाहता था वह रंगे हाथ लेखपाल को पकड़वाना चाह रहा था । उसके द्वारा शिकायत की गई और उसके शिकायत पर जनपद के लेखपाल सत्येंद्र सिन्हा को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है ।