नई दिल्ली । भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया, जिससे साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हैकर्स ने चैनल पर अनधिकृत गतिविधियां कीं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चैनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने घटना की जानकारी मिलते ही चैनल को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है और इस हमले का मकसद क्या था।

Spread the love