लखनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) संचालनालय के संचालक रजत बंसल के हस्ताक्षर से जिला स्तरीय व जनपद स्तरीय जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक, प्रोग्रामर, तकनीकि सहायक जैसे विभिन्न पदों के लिए संविदा भर्ती निकाली गई है, इसमें जिला स्तर पर 62 पद व ब्लॉक स्तर पर 130 पद का उल्लेख करते हुए विज्ञप्ति जारी किया गया है। आरोप है कि इसमें छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आरक्षण रोस्टर का परिपालन नहीं किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए कोई भी पद आरक्षित नहीं है। तत्संबंध में अशोक कुमार सोनवानी पूर्व सदस्य राज्य खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आरक्षण रोस्टर का परिपालन नहीं किए जाने विषयक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया। इनके द्वारा यह भी मांग की गई है कि सरगुजा संभाग के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए 100 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। सरगुजा जिले के उदयपुर, लखनपुर व सुरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के मध्य शक्कर कारखाना खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आदिवासी बहुल सरगुजा में बच्चियां पढ़ाई से संचित ना हों इसलिए ग्रामीण स्तर पर 50-50 सीट का प्री मैट्रिक छात्रावास आने वाले समय में खोलने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान देवनारायण सिंह, चित्रभान सिंह उपस्थित थे।