शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं, पुलिसिंग सवालों के घेरे में
अंबिकापुर। शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दिन चोरों ने चौपाटी में स्थित आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, पुन: गौरवपथ मार्ग में प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप संचालित दो दुकानों में बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। दोनों दुकानों से करीब 3 लाख रुपये के सामान व नकदी चोरी होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही गुरूवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात प्रतीक्षा बस स्टैंड के बाहर संचालित शारदा फोम हाउस एवं एक कोरियर कंपनी में चोरों ने धावा बोला। बुधवार की रात लगभग 8 बजे शारदा फोम हाउस के संचालक वैभव पोरडे दुकान बंद करके रोजाना की भांति अपने घर नमनाकला आ गए थे। सुबह जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान का शटर क्षतिग्रस्त था। शटर रॉड से उठाकर चोरों के अंदर घुसने का आभास हुआ। वहीं बगल में टीडीसी कोरियर कंपनी है, जिसका संचालन दिल्ली से होता है। यहां भी शटर को क्षतिग्रस्त करके चोर घुसे थे। कोरियर कंपनी के कर्मचारी सुबह 5 बजे ही पार्सल मिलान करने, भेजने के लिए पहुंच जाते हैं। गुरूवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो अंदर रखा कोरियर का काफी पार्सल गायब था। कोरियर कंपनी से क्या-क्या सामान गायब हुआ है, इसका पता दिल्ली में भेजे गए सूचिबद्ध सामानों की सूची का मिलान करने से ही चल पाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों दुकानों से 3 लाख से अधिक की चोरी हुई है। कोरियर कंपनी में लगे सीसीटीव्ही कैमरे का डीबीआर भी चोर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मणिपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे टीम के साथ मौके पर पहुंची। दुकानदारों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने घटनास्थल का जांच किया। समाचार लिखने तक संबंधित दुकानदारों की ओर से चोरी गए सामानों की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। शहर में दो दिनों में चोरी की दूसरी घटना सामने आने के बाद लचर पुलिसिंग की बातें शहर में होने लगी हैं। लोगों का कहना है कि दुकानदारों पर रात 10 बजते ही दुकान बंद करने के लिए दबाव तो बनाया जाता है, लेकिन देर रात होने वाली चोरी की वारदातों पर पैनी नजर रखने में पुलिस विफल है। शहर की निगरानी के लिए सीसीटीव्ही लगाए गए हैं, जिससे कई वारदातों का पर्दाफास करने में भी पुलिस सफल हुई है, लेकिन घरों और दुकानों को जिस तरह आए दिन चोर निशाने में ले रहे हैं, उससे नगर वासियों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है।