सूरजपुर पुलिस ने शून्य में मामला कायम किया, अंबिकापुर पुलिस करेगी अग्रिम कार्रवाई
सूरजपुर। अंबिकापुर निवासी एक युवक ने सूरजपुर जिला के बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सोनपुर निवासी अशफाक उल्लाह के द्वारा 30 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा में की है। प्रस्तुत आवेदन में ठगी का लंबा-चौड़ा ब्यौरा दिया गया है। यहां से आवेदन को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अग्रेसित किया गया था, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर शून्य में अशफाक उल्लाह, शाहरूख खान, असफाक उल्लाह के पिता के विरूद्ध धारा 318 बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को प्रेषित किए गए शिकायत पत्र में अंकुर गर्ग पिता विजय कुमार गर्ग 31 वर्ष, निवासी ग्रीनपार्क अंबिकापुर ने उल्लेख किया है कि वह अंबिकापुर में लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में हार्डवेयर से संबंधित व्यवसाय करता है। अक्टूबर 2023 में ग्राम शिवप्रसादनगर बसदेई जिला सूरजपुर निवासी शाहरूख नाम का व्यक्ति उनकी दुकान में आकर बताया कि वह ग्राम शिवप्रसादनगर में हार्डवेयर केजीएन सेनेटरी के नाम से दुकान खोला है, उसके लिए हार्डवेयर के थोक माल की आवश्यकता है। शाहरूख ने सामान उधार में लेने और समय-सनय पर उसका पेमेंट कर देने की बात कही, जिस पर उन्होंने बताया कि वे व्यापार नगद करते हैं, यदि उधार देते हंै तो परिचित व्यक्ति को कुछ समय के लिए ही देते हैं। इसके बाद शाहरूख नेे दुकान से पहला थोक माल नगद में लिया। इसके बाद वह हर माह उनकी दुकान से माल लेने लग, जिस कारण वे कुछ माल उधार में भी देना शुरू कर दिए। उधार में दिए गए सामान का पैसा शाहरूख उन्हें हर माह समय पर देता था, जिसले उस पर विश्वास बढ़ गया। लगातार व्यापार करने के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि शिवप्रसादनगर निवासी कोई व्यक्ति लोगों से पैसा लेकर अच्छा लाभांस देता है। वर्ष 2024 के जून-जुलाई माह में शाहरूख उनकी दुकान में माल लेने आया और बताया कि उसका साला असफाक उल्लाह लोगों से पैसा लेकर कम समय में रकम डबल करके देता है। उन्होंने कहा मेरी इसमें दिलचस्पी नहीं है। वह बोला ऐसा मौका दुबारा नहीं मिलेगा, तो वह उसकी बातों में आ गया। इसके बाद शाहरूख 02.07.2024 को असफाक उल्लाह का मोबाइल नंबर व्हाट्सअप के माध्यम से भेजा। जब उन्होंने असफाक को फोन किया तो वह कहा कि मैं अभी कटघोरा में हूं, वापसी में आपसे मिलते हुए जाऊंगा। इसी दिन शाम को लगभग 06-07 बजे असफाक उल्लाह उनकी एजेंसी में फार्चुनर गाड़ी से आया। वह देखने में काफी मोटा था, काला चश्मा लगाया था और अपने पास तीन-चार मोबाइल फोन रखा था। उसका हावभाव देखकर वे प्रभावित हो गए। बातचीत के दौरान वह बताया कि उन्होंने कई लोगों का करोड़ों रुपये अपने व्यापार में लगाया है। वे उन्हें फायदा दिलाते हैं, इस कारण लोग उनसे जुड़े रहते हैं। बातों ही बातों में जब उन्होंने अशफाक उल्लाह से व्यापार के बारे में पूछा तो वह बताने से आनाकानी करने लगा, बाद में बोला कि अडानी में मेरा काम चलता है, वहीं पर वह पैसा लगाता है। इसके बाद वह हार्डवेयर व्यवसायी को कई ऐसे लोगों का नाम बताया, जिन्हें वे जानते थे। असफाक अपने व्यापार में रकम लगाने के लिए नगद या ऑनलाइन खाता में देने के साथ कहा जिस माध्यम से उन्हें रकम मिलेगा, उसी माध्यम से वह लाभांस सहित मूल वापस कर देगा। असफाक के जाने के बाद बाद वे उसके जीजा शाहरूख से फोन पर बात करके पूरी तसल्ली किए और दो बैंक खाता में 15-15 लाख रुपये दिनांक 07.07.24 को ऑनलाइन आरटीजीएस कर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद असफाक उल्लाह 01 माह में पैसा लाभांस सहित वापस करने कहा। कुछ दिन बाद 03 माह का समय मांगा और कहा कि आप 20 लाख रुपये और लगा दो, ज्यादा लाभ मिलेगा। अगर आप 50 लाख लगा देते हंै तो एक माह में पैसा वापस कर दूंगा। उन्होंने भेजे गए 30 लाख रुपये में मिलने वाले लाभ को देखने के बाद और पैसा लगाने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। इसके उपरांत असफाक उल्लाह उनसे मोबाइल में बात करते रहा, लेकिन मूल और लाभ की राशि नहीं दिया। दी गई तारीख बीतने के बाद भी वह टालमटोल करते रहा। इसके अलावा असफाक का जीजा शाहरूख भी दुकान से उधार में लिए माल का पेमेंट करीबन 02 लाख रुपये नहीं दिया। शाहरूख से असफाक उल्लाह के पिता को मोबाइल नंबर लेकर बात करने पर उन्होंने कहा कि आपका पैसा मिल जाएगा, लेकिन आज दिनांक तक पैसा नहीं मिला। व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि असफाक उल्लाह, उसके पिता और जीजा शाहरूख का पासपोर्ट भी बना है, लोगों का पैसा वापस न करना पड़े इसलिए वह विदेश भी भाग सकता है। सूरजपुर पुलिस ने मामले को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना अंबिकापुर की पुलिस को स्थानांतरित किया है।

Spread the love