बिश्रामपुर। अत्यधिक शराब सेवन की वजह से अस्वस्थ युवक की बीती रात मौत हो गई है। बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरखनाथपुर माझापारा निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार पिता हरिश्चंद्र अत्यधिक शराब सेवन का आदि होने से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इसी बीच बीती रात युवक की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर में लाकर भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the love