अंबिकापुर । सीतापुर विधानसभा के भाजपा विधायक राम कुमार टोप्पो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अनोखी पहल की शुरुआत की। उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए QR CODE लांच किया है। इस कोड को स्कैन करके जनता अपनी पाँच प्रमुख समस्याओं को सीधे विधायक और अधिकारियों तक पहुंचा सकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, लोग QR CODE स्कैन कर PDS संचालन, हैंडपंप मरम्मत, खराब सड़कों की स्थिति, बंद स्ट्रीट लाइट और शौचालय की सफाई से संबंधित समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं।

विधायक टोप्पो ने आश्वासन दिया कि QR CODE से दर्ज की गई शिकायतों का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “लोग छोटी-छोटी समस्याओं से बहुत परेशान होते हैं, और स्कैनिंग के माध्यम से हम तक उनकी समस्याएं सीधे और तेज़ी से पहुंचेंगी, जिससे उनका निवारण जल्द से जल्द संभव हो सकेगा।”

इस पहल को जनता के बीच उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे स्थानीय प्रशासन की कार्यक्षमता में सुधार आएगा।

Spread the love