रायपुर । रेलवे ने ग्रेजुएट्स के लिए 8113 पदों की वैकेंसी निकाली है। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कम​​र्शियल कम टिकट सुपरवाइजर जैसे पद हैं। इस भर्ती के आवेदन में मोबाइल से ली गई फोटो का उपयोग करना उम्मीदवारों के लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर उनका फार्म निरस्त हो सकता है। दरअसल, रेलवे ने इसे लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार मोबाइल से ली गई फोटो मान्य नहीं है। उम्मीदवारों को प्रोफेशनल स्टूडियो से लिए गए नवीनतम रंगीन फोटो का उपयोग आवेदन में करना है।

नॉन टेक्निकल समकक्ष कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत निकली यह वैकेंसी बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के लिए है। इसके लिए आवेदन की प्र​क्रिया शुरू हो गई है। इसमें चीफ कम​​र्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद हैं। जबकि स्टेशन मास्टर के 994, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद हैं। इसी तरह जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट के लिए 1507 और सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के 732 पद हैं। चीफ कम​र्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर व गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष है।

जबकि जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के लिए ग्रेजुएशन या समक्षक। इसके अलावा अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग भी आवश्यक है। भर्ती के लिए आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 36 वर्ष है। इस भर्ती के ​लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। आवेदन में त्रुटि सुधार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए हैं।

महिला व एससी, एसटी समेत अन्य के लिए फीस 250 रुपए। भर्ती ​के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी। सौ सवाल पूछे जाएंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स से 30 और जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 प्रश्न आएंगे। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। सवालों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पहले चरण की परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए होगा। यह 120 अकों की परीक्षा होगी।

इसमें जनरल अवेयरनेस से 50, मैथ्स से 35, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 35 प्रश्न यानी कुल 120 सवाल आएंगे। इसमें भी निगेटिव मार्किंग है। परीक्षा 90 मिनट की होगी। सीबीटी स्टेज-2 क्वालिफाई करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने स्टेशन मास्टर का विकल्प चुना है। उनके लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीटयूड टेस्ट होगा। इसी तरह जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टायपिस्ट और सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के लिए टायपिंग स्किल टेस्ट होगा।

Spread the love