रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई घटना से व्यवसायी दहशत में
रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज गांधी चौक में संचालित राजेश ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े कट्टे से लैस बदमाशों ने करीब 8 किलो सोने के जेवरात और सात लाख रुपये नगद लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सोने के जेवरातों की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। वारदात के पूर्व बदमाशों के द्वारा दुकान की रेकी करने की संभावना बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले। घटना के समय ग्राम चाकी के लालेश्वर गुप्ता अपनी पत्नी शोभा गुप्ता के साथ अंगूठी बदलने के लिए दुकान में गए थे और सोफा में बैठे थे। इसी दौरान पहुंचे लुटेरे ने सबसे पहले उनका मोबाइल लूट लिया और घटनाक्रम को अंजाम दिए। दुकान में एक अन्य ग्राहक भी मौजूद था। घटना से व्यवसायियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई है।
जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज के नगर गांधी चौक में संचालित राजेश ज्वेलर्स में 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे। दुकान में अंदर घुसे युवकों ने कट्टा निकाल लिया और दुकान संचालिका सीमा सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने दुकान सहित लॉकर में रखे सोने के जेवरों को निकलवाया और बैग में रखकर बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस को समाचार लिखने तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के समय दुकान संचालक राजेश सोनी दुकान संचालक राजेश सोनी पर कट्टे की बट से हमला कर घायल कर दिए और उन्हें जमीन पर बैठा दिया था। इनके द्वारा जिस प्रकार मारपीट की जा रही थी, उससे सभी दहशत में आ गए। करीब 15 मिनट लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकले। घटना के बाद दुकान संचालक ने आसपास शोर मचा कर लोगों की इसकी जानकारी दी, तो आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। सूचना पर रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर गई है, फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीव्ही से आरोपियों का सुराग लगाने में लगी है।
आठ किलो सोना लूटकर ले गए
दुकान संचालक राजेश सोनी रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी की दुकान है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप को उनकी बहन सीमा सोनी संभालती हैं। रामानुजगंज स्थित दुकान में स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। संचालक के अनुसार दुकान से लुटेरे 8 किलो से अधिक सोना लूटकर ले गए हैं। लुटेरों ने ऐसे समय में घटना को अंजाम दिया, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है। बलरामपुर पुलिस दुकान सहित आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों का फुटेल खंगालकर लुटेरों के आने एवं भागने के रास्ते की जानकारी हासिल कर रही है।
बलरामपुर एसपी झारखंड पहुंचे
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल घटना के बाद झारखंड के रमकंडा पहुंचे। उन्होंने झारखंड पुलिस अधिकारियों से बात की और आरोपियों को पकड़ने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि लुटेरों को पकड़ने विशेष टीम बनाई गई है। लुटेरों की तलाश में झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस टीम लगी हुई है।
घटना के विरोध में रामानुजगंज बंद
राजेश ज्वेलर्स में 5 करोड़ रुपये के सोने की लूट के बाद घटना के विरोध में नगर बंद करने की तैयारी चल रही है। नगर के व्यापारियों ने व्यवसायिक संस्थानें बंद कर घटना का विरोध दर्ज करेंगे।
11 माह बाद भी नहीं मिला सुराग
11 माह पूर्व 17 अक्टूबर 2023 को रामानुजगंज के दीपक ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी से दिन-दहाड़े 11 बजे जेवर से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो युवक भाग निकले थे। बैग में 8 लाख रुपये के जेवर रखे हुए थे। पति की मौत के बाद सुषमा सोनी दुकान का संचालन कर रही थी। इस घटना का पुलिस अब तक पर्दाफास नहीं कर पाई है। इधर एक बार और लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाने में ले लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने थाना पहुंच कर लुटेरों को पकड़ने की मांग की और कहा कि घटना से पूरे नगर के लोग दहशत में हैं। आरोपियों के द्वारा दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। पूर्व विधायक ने राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से मुलाकात करके ढाढस बंधाया।

Spread the love