कंपनी ने हादसे में मृत मजदूरों के स्वजनों के लिए दिया 15-15 लाख का चेक, घायल को 03 लाख की सहायता
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में बीते रविवार को हुए हादसे में 04 मजदूरों की मौत व एक के घायल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कलेक्टर 05 सदस्यीय टीम के साथ प्लांट स्थल का निरीक्षण करते पहुंचे। कलेक्टर ने मौके पर हादसे के संबंध में जानकारी ली। कंपनी की ओर से इस दौरान प्रशासन की टीम को मृतकों के स्वजनों व घायलों के लिए चेक सौंपा है, जिसे प्रशासन की टीम मृतकों व घायलों के गृहग्राम जाकर सौंपेगी।
बता दें कि बीते रविवार को एल्युमिना प्लांट में कार्य के दौरान कोयले का बंकर गिर गया था, जिसमें मजदूर दब गए थे, इनमें से चार की मौत हो गई थी, वहीं एक मजदूर घायल हो गया था। हादसे के बाद से फैक्ट्री में कामकाज बंद पड़ा है, वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दु:ख जताते हुए कलेक्टर को प्लांट का निरीक्षण करने और मृतकों के स्वजनों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में बुधवार को सुबह लगभग 9.30 बजे कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन प्रशासनिक टीम के साथ ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर के साथ गई टीम ने प्लांट का निरीक्षण किया, जिसमें एसडीएम धौरपुर, एसडीओपी सीतापुर, श्रम पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, उप संचालक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, तहसीलदार धौरपुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। एल्युमिना प्लांट में घटना स्थल सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर द्वारा कंपनी प्रबंधन को घटित घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी जरूरी मानकों का पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
चेक मृतकों व घायल के स्वजन को सौंपेंगे अधिकारी
कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतकों के परिजनों व घायल के लिए मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। मृतकों के स्वजनों के लिए कंपनी द्वारा 15-15 लाख रुपये का तथा घायल के लिए 3 लाख रुपये का चेक कलेक्टर सरगुजा को प्रदान किया गया है। कलेक्टर के द्वारा सभी चेकों को मृतकों के स्वजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी धौरपुर तहसीलदार आईसी यादव को दी गई है। इन्हें स्वयं मृतकों के घर जाकर उनके स्वजनों को चेक प्रदान करने कहा गया है। इनके आने-जाने की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन द्वारा की जाएगी। प्रशासन द्वारा गुरूवार को कंपनी से प्राप्त चेक को मृतकों के स्वजनों को सौंपने की तैयारी की गई है।
बिना आदेश के प्लांट का काम नहीं होगा शुरू
प्लांट में करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने प्रशासनिक दल को कंपनी के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित जांच दल द्वारा भी वहां अधिकारियों से सवाल-जवाब किए गए। निरीक्षण उपरांत प्रशासनिक टीम वहां से वापस जिला मुख्यालय लौट आई। कलेक्टर ने कंपनी प्रबंधन को प्रशासन के आदेश के बगैर कंपनी का पुन: संचालन प्रारंभ नहीं करने के निर्देश दिए हैं। कंपनी में अभी कामकाज पूरी तरह से बंद है। प्रशासनिक जांच दल कलेक्टर को निरीक्षण रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले ही घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने प्लांट के जीएम सहित छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।

Spread the love