अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो बंगालीपारा निवासी किराना व्यवसायी एवं निजी स्कूल के संचालक के घर में घुसे चोर ने नगदी सहित एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया। घर स्वामी ने पुलिस को बताया है कि 08 सितम्बर को शाम 07 बजे से 09 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
सकालो निवासी प्रकाश वैद्य ने पुलिस को बताया है कि 08 सितम्बर की शाम को वे गणेश पूजा के भंडारा में सकालो बंगालीपारा शाम करीब 7 बजे परिवार के साथ गए थे। यहां से रात 9 बजे वापस घर लौटे तो घर के अंदर रखे आलमारी का लॉकर खुला था। चोरी की शंका पर घर के सामानों का मिलान किया तो पता चला कि आलमारी के अंदर रखा 50 हजार रुपये नगद, सोने के जेवरातों में 01 अंगूठी, 02 जोड़ी कान का झुमका, 02 नथनी, 02 नाक का कील, चांदी के जेवरों में 02 जोड़ी पायल, 01 कमर छल्ला, 03 चांदी का माला और 01 हाथ घड़ी नहीं था। चोर घर के दरवाजे का सिकड़ी खोलकर अंदर प्रवेश किए थे। रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम जांच में जुटी है।

Spread the love