अंबिकापुर । सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम सिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में जलते कोयले से भरा बायलर अचानक गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे का विवरण:
घटना सुबह के समय हुई, जब प्लांट में काम कर रहे श्रमिक कोयले को बायलर में भरकर जला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला दहकने के बाद बायलर से जोर की आवाज आई और जलता हुआ कोयला बाहर गिरने लगा। इसी दौरान भारी-भरकम बायलर अचानक गिर पड़ा, जिससे दो श्रमिक मौके पर ही दब गए। इस दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

बचाव और राहत कार्य:
हादसे के बाद प्लांट में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। बायलर के नीचे अभी भी चार से पांच श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बायलर को हटाने और दबे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लोहे के कटर मशीन और एक्सीवेटर का उपयोग किया जा रहा है। प्लांट के कर्मचारी और श्रमिक मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रभावित श्रमिक:
इस भीषण दुर्घटना में मृत श्रमिकों में से एक का नाम प्रिंस राज बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के मंडला जिले का रहने वाला था। अन्य श्रमिकों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है, और प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थिति पर नजर:
फिलहाल प्रशासन और प्लांट के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, और जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है

Spread the love