फिरोजाबाद: कहते हैं कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. फिरोजाबाद की 17 साल की कृति यादव ने इसी जुनून के दम पर क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाली कृति अब यूपी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुकी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई तारीफ कर रहा है.
फिरोजाबाद के नलकूप कॉलोनी की रहने वाली कृति यादव ने बताया कि उनके घर में बचपन से ही क्रिकेट का माहौल था. जब भी टीवी पर क्रिकेट मैच आता था, पूरा परिवार उसे देखने के लिए बैठ जाता था. यही देखकर कृति को भी क्रिकेट का शौक चढ़ा. शुरुआत में वह गली में क्रिकेट खेला करती थीं. कृति की लगन देखकर उनके पिता ने उन्हें तीन साल पहले फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर बनने की तैयारी शुरू की.
5 किलोमीटर दूर साइकिल से जाकर करती थीं प्रैक्टिस
कृति ने बताया कि वह रोज़ सुबह पांच बजे साइकिल से 5 किलोमीटर दूर जाकर प्रैक्टिस करती थीं. कड़ी मेहनत के बाद अब उनकी मेहनत रंग लाई है और उनका चयन यूपी अंडर-19 टीम में हुआ है. कृति ने कहा कि यह एक बड़ा मौका है और अब वह कानपुर में यूपी अंडर-19 टीम के साथ खेलेंगी