दिल्ली । सितंबर महीने में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। अलग-अलग राज्यों में बारिश हो रही है। कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ की समस्या का लोग सामना कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दिल्ली-एनसीआर हो या उत्तर प्रदेश सभी जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है और हवा में ठंड का एहसास है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शुक्रवार से ही मूसलधार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं आज यानि शनिवार को चमोली, पौड़ी व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां शुक्रवार की शाम से ही लगातार बारिश देखने को मिल रही है और आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं गुजरात, तेलंगाना, पुडुचेरी में भी बारिश होने के आसार है। बता दें कि तेलंगाना में बारिश के कारण बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है।

पहाड़ों पर होगी बारिश

पहाड़ों पर मॉनसून अपना असर दिखा रहा है। दरअसल उत्तराखंड के 5 जिलों यानी देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कई स्थानों पर बारिश के गरजने और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 13 सितंबर को एक फिर मॉनसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। यानी इस दौरान पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगर बिहार की बात करें तो शनिवार को रोहतास और भभुआ में भारी तथा पटना समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Spread the love