हरियाणा । विधानसभा चुनाव 2024 की जंग रोचक हो चुकी है। वोटिंग में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में आखिरकार वो खबर आ गई जिसकी बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामेंगे।
दोपहर करीब 1 बजे दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल होंगे। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते गुरुवार को ही दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे थे। इसी के बाद से दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।