नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था। अब उन्होंने नई पारी की शुरुआत की है। वह अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गये हैं। जामनगर विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी।
चुनाव प्रचार में नजर आए
रवींद्र जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ कई बार चुनाव प्रचार में देखा गया था। कई रोड शो भी नजर आए थे। अब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। रिवाबा जडेजा ने एक्स पर इस बात का खुलासा किया है।
जडेजा इसी महीने होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। वह आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 मे खेले थे। भारत ने विश्व कप का खितााब अपने नाम किया था। इसके बाद जडेजा ने टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया था।