Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार (2 सितंबर) को हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई है. रिकॉर्ड हाई पर शुरुआत के बाद दिन भर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार किया और आखिर में लगातार 13वें दिन हरे निशान में क्लोजिंग हुई. ऐसा 31 सालों के बाद हुआ है कि निफ्टी पर लगातार 13 दिनों तक हरे निशान में कारोबार बंद हो. आज सेंसेक्स-निफ्टी पर नए रिकॉर्ड भी बने थे. मिडकैप इंडेक्स भी नए हाई पर गया था. NBFC, FMCG, बैंक, आईटी इंडेक्स में तेजी रही, वहीं मेटल और ऑटो इंडेक्स में गिरावट थी.