कैबिनेट मंत्री नेताम ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, सफलता की दी शुभकामनाएं

अम्बिकापुर। जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत रविवार को अम्बिकापुर के शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ांगन में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने ध्वजारोहरण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज से शुरू हुए 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 04 सितम्बर तक चलेगी। इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेल की चार विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें फुटबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष, क्रिकेट बालक-बालिका 17 वर्ष, बैडमिंटन बालक-बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष तथा गतका 17 एवं 19 वर्ष की बालक-बालिकायें होंगी। सभी पांच संभाग से प्रतियोगिता में कुल 860 प्रतिभागी शामिल हो रहें हैं। प्रत्येक संभाग से विभिन्न खेल विधाओं में 71 बालक, 71 बालिकाएं होंगी। इनके साथ 50 स्टेट ऑफिशियल्स, 150 मैनेजर एवं कोच रहेंगे। इनके मध्य आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को स्थानीय खेल मैदानों में संपन्न कराया जायेगा।

Spread the love