पोर्टलैंड। अमेरिका के पोर्टलैंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में सुबह एक छोटा विमान कई मकानों से टकरा गया। वहीं विमान के टकराने से कई घरों में आग भी लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में दो लोग सवार थे और कम से कम एक निवासी लापता है। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मकान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जबकि आसपास के घरों से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है।