जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बोंगा पार इलाके की है, जहां शुक्रवार रात कांग्रेस नेता पंच राम यादव (65 वर्ष) ने अपनी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55 वर्ष) और दो बेटों सूरज यादव (27 वर्ष) और नीरज यादव (32 वर्ष) के साथ जहर खा लिया। परिवार के सभी सदस्यों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Spread the love