लखनपुर। विकासखंड के लटोरी मैदान में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव का आयोजन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम प्रारंभ किया।
अपने उद्बोधन में विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा पशुपालकों एवं कृषकों के आर्थिक उन्नति एवं प्रगति के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजना प्रारंभ की गई है। बकरी पालन व गाय पालन कर अधिक-से-अधिक आय अर्जित करें। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि आवारा पशुओं एवं मवेशियों से कैसे आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें, इसकी जानकारी कृषकों व पशुपालकों को दी। कार्यक्रम में 167 पशुपालकों ने अपने पशुओं का पंजीयन कराया। पशु-पक्षी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता 7 वर्गों में गाय, बछड़ा, बछिया, भैंस/बैल, बकरी/भेड़/सुकर /बकरा, सांड, मुर्गी/पक्षी वर्ग में किया गया, जिसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मेले में चारा प्रदर्शनी अजोला, साइलेज, नेपियर चारा, पैरा युरिया उपचार, बकरी में कृत्रिम गर्भाधान का नवाचार मॉडल, बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को प्रमाण पत्र, 15 नग चयनित हितग्राही को बंैक यार्ड कुक्कुट वितरण, 14 नर बकरा वितरण का चेक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिया गया। विभिन्न प्रकार के विभागीय योजनाओं, पशुपालन संबंधित जानकारी तथा आगामी वर्ष हेतु योजना का फार्म भरवाया गया। शिविर में रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न अलग-अलग नस्ल के वत्सों को देखने को मिला। पशु उत्सव मेला प्रदर्शनी में लाए गए पशुओं का नि:शुल्क उपचार, खुरहा-चपका टीकाकरण, दवा वितरण किया गया। मेला प्रभारी डॉ. सफदर खान पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सालय लखनपुर तथा डॉ. संतोष कंवर वरिष्ठ पशु चिकित्सक उदयपुर ने 1 बकरी में घुमरी तथा 1 बैल मे झनकहा बीमारी का सर्जरी भी किया। कार्यक्रम में शोभनाथ अगरिया सरपंच लटोरी, नीरज अग्रवाल राम गोपाल बीडीसी, सुखसाय पोर्ते सरपंच, कोरजा, राहुल अग्रवाल, मदन राजवाड़े, दिनेश बारी, मोहपाल राजवाड़े, रविन्द्र राजवाड़े, जय प्रकाश साहु, कामेन्दर राजवाड़े, तबरेज आलम, आयुष डिहुलिया, सहदूल खान उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन अमित वर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. रुपेश सिंह, डॉ. विकास जायसवाल, डॉ. राहुल पेंडरो, डॉ. मोहनी श्रीवास्तव तथा डॉ. नेहा सिंह के अलावा पशुधन विकास लखनपुर के मोबाइल वाहन से डॉ. अखिलेश साहू, डॉ. पिरियल तिवारी, स्टाफ ईश्वर सिंह, सुखदेव तिर्की, जगमोहन टोप्पो, हरिश्चंद ड्रेसर, समस्त पीएडब्ल्यू, परिचारक ने कार्यक्रम को सफल बनाने अहम योगदान दिया।