जरही। नगर पंचायत जरही में कांग्रेस कमेटी के द्वारा सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू जोन के सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारियों की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में नगर पंचायत जरही में आयोजित की गई। प्रभारियों से आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारी को रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अपने-अपने बूथ को और मजबूत करने कहा गया। पूर्व मंत्री ने सभी बूथ प्रभारीयों का उत्साह वर्धन किया और आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायती चुनाव की तैयारी में लग जाने कहा। इस दौरान सभी बूथ प्रभारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। बैठक में जोन प्रभारी मनोज सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, प्रेम राजवाड़े, रामायण गुप्ता, रविंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, निशा बीजू दासन, तुलसी सिंह, कमला यादव, सिद्धनाथ शर्मा, पवन साय, अभय विश्वकर्मा, रवि महंत, प्रवीण सिंह, मुन्ना सिंह, बालेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, तुलसी गुप्ता, पारस राजवाड़े सहित पंडित जवाहरलाल नेहरू जोन के सभी सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।

Spread the love