अंबिकापुर। सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एनक्यूएएस वर्तमान में जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और शहरी पीएचसी का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय टीम ने बुधवार को लहपटरा पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय टीम के डॉ. राकेश त्रिपाठी, डॉ. सचिन साहू के साथ सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को, बीएमओ लखनपुर डॉ. ओपी प्रसाद, डीपीएम पुष्पेन्द्र राम, मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सलाहकार स्वास्ति शुक्ला, पुष्पा के अलावा डॉ. खुशबू साहू आरएमए, डॉ. मारूति प्रताप सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट एलएस मरकाम, रत्नेश देव शर्मन एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।

Spread the love