अंबिकापुर। किराए के मकान में पनाह लिए कथित मां काली के भक्त ने खुद को ज्योतिष बताकर मकान मालिक की पत्नी से स्वर्ण आभूषण की ठगी कर ली और फरार हो गया। मकान स्वामी ने ज्योतिष व उसके सहयोगी के गायब होने के बाद किराए के मकान को मोहल्ले के लोगों के समक्ष खोला तो पता चला कि दोनों अपने जरूरत का सामान लेकर निकल लिए हैं। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित में दी गई है। संभावना व्यक्त की गई है कि इनके द्वारा और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया गया होगा।
सत्तीपारा निवासी वाहन चालक मनीष सोनकर पिता कमल सोनकर ने पुलिस को बताया है कि उसके मकान को जनवरी 2024 से 5000 रुपये प्रतिमाह किराए में देहरादून निवासी महेश शर्मा लिया था, जो दीपक नाम के लड़के के साथ रहता था। पूछताछ में उसने बताया था कि वह शिमला रोड, माजरा देहरादून का रहने वाला है और मां काली का भक्त है। अंबिकापुर में कई जजमानों के होने का झांसा देते हुए वह बताया था कि यहां रहकर वह ज्योतिषी, पूजा-पाठ और जन्मकुंडली बनाने, देखने का काम करेगा। मनीष ने मकान को किराए में देने से पहले उसका आधार कार्ड लिया था। इसके बाद महेश शर्मा अपने सहयोगी दीपक के साथ किराए के मकान में पूजा-पाठ का व्यवस्था करके लोगों का समस्या निदान, पूजा-पाठ करते हुए ज्योतिषी सलाह देने लगा। यहां कई जजमान आने लगे थे। पंपलेट, बैनर के माध्यम से भी वह अपना प्रचार-प्रसार करते आ रहा था। बहुत ही जल्दी वह लोगों के बीच विश्वास जमा लिया था, जिससे उसका कारोबार अच्छा चल रहा था। अंबिकापुर में नहीं रहने की स्थिति में वह घर के बाहर नहीं रहने और वापसी की तिथि का उल्लेख करके जाता था। घर का चाभी मोहल्ले की ही नीतू सिंह को देकर जाता था, ताकि सुबह-शाम पूजा-पाठ होते रहे। मकान स्वामी ने बताया है कि 23 अगस्त से महेश शर्मा और दीपक घर में ताला लगाकर अचानक गायब हो गए। महेश शर्मा का मोबाइल नंबर उसी दिन से बंद बता रहा है। पूछने पर नीतू सिंह बताई कि 23 अगस्त को वह काली घाट के मंदिर में जाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद से मोबाइल फोन बंद बता रहा है। रोजाना जजमान उससे मिलने के लिए आ रहे हैं, लेकिन किसी से महेश और दीपक का संपर्क नहीं हो पा रहा है।
घर की स्थिति सुधारने का झांसा देकर रखवाया जेवर
ज्योतिष के गायब होने की बात सामने आने पर मकान मालिक की पत्नी ज्योति अपने पति को बताई कि महेश शर्मा ने घर की स्थिति सुधारने के लिए जाप का झांसा देकर घर में रखे सोने के जेवरात को पूजा स्थल में रखने के लिए कहा था। इसके बाद वह सोने का दो मंगलसूत्र, एक लाकेट और एक अंगूठी विश्वास में आकर दे दी थी। संदेह होने पर जब वे किराए के मकान को मोहल्ले वासियों की मौजूदगी में खोलेे तो पूजा-पाठ का सामान रखा था, लेकिन महेश और दीपक अपने उपयोग का पूरा सामान लेकर निकल लिए थे। कमरे में बिना सिम लगा मोबाइल फोन मिला, जिसका उपयोग महेश करता था। ऐसे में 60 हजार से अधिक के जेवरात की ठगी करके इनके फरार होने की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस अग्रिम जांच में जुटी है।

Spread the love