एनएच और पीडब्ल्यूडी के कार्यालय को महापौर, सभापति के साथ घेरा जनप्रतिनिधियों ने
अंबिकापुर। निगम क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा और इनके सुधार की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिक निगम अंबिकापुर के कांग्रेसी पार्षदों ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पीडब्लूडी के कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर सड़कों का सुधार कार्य कराने कहा है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। महापौर अजय तिर्की के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस पार्षद दल ने एनएच और पीडब्लूडी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन विभागों के निकम्मेपन का खामियाजा नगर निगम अंबिकापुर को भुगतना पड़ता है। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि शहर में मौजूद सभी प्रमुख मार्ग जिनमें सदर रोड, देवीगंज रोड, ब्रम्ह रोड, स्कूल रोड, प्रतापपुर रोड शामिल हैं, सभी या तो एनएच के अधीन हैं या पीडब्ल्यूडी के हैं। इन मार्गों की देखरेख और सुधार इन विभागों के अधीन है, लेकिन ये विभाग आंखों में पट्टी बांध कर बैठे हैं। शहर के नागरिक इस बात की अनभिज्ञता के कारण इन सड़कों की दुर्दशा का दोष नगर निगम पर डालते हैं, जबकि इन सड़कों के रखरखाव की कोई जवाबदेही निगम पर नहीं है। एनएच और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा निगम को भुगतना पड़ रहा है।
निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और एनएच के वरिष्ठ अधिकारी नेक्सस बना कर और भ्रष्टाचार करके अंबिकापुर शहर के साथ ही पूरे संभाग की सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने इन विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि इन सड़कों के रखरखाव के लिए जो बजट आता है, उसका वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट को अधिकारी खा रहे हैं। निगम सभापति ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ढोंग कर सारा दोष निगम पर डालते हैं, जबकि उन्हें भी मालुम है कि इन सड़कों की देखरेख और रखरखाव प्रदेश और देश की भाजपा सरकारों पर है। नगर निगम अंबिकापुर का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सूचना पर जब ज्ञापन देने और घेराव करने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचा तो वहां कोई भी जवाबदेह व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस पर सत्तापक्ष के पार्षद दल ने अधिकारयों को यह संदेश भिजवाया कि यदि 24 घंटे के अंदर शहर की सड़कों का सुधार प्रारंभ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। निगम के इस दल में महापौर एवं निगम सभापति के साथ ही साथ एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, गीता प्रजापति, पार्षद प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, रुही गजाला, अंजेला केरकेट्टा, जीवन यादव, बालकेश्वर तिर्की, कलीम अंसारी, चंद्रप्रकाश सिंह, मो. बाबर, काजू खान भी उपस्थित थे।
मनेन्द्रगढ़ मार्ग का सुधार अनवरत जारी
इधर जन्माष्टमी के दिन पूर्व उपमुखमंत्री टीएस सिंहदेव के निरीक्षण उपरांत मनेन्द्रगढ़ मार्ग का जनसहयोग से सुधार कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को मुख्यत: होटल शैलगिरी के आसपास के गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है। मार्ग में करीब 6 हाइवा फिलिंग मटेरियल का उपयोग कर सड़कों को सुचारु आवागमन के अनुरुप बनाने के लिए उपयोग में लाया गया। सड़कों को सही करने के लिए उसी फिलिंग मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, जो कि नियमित सड़कों को बनाने के दौरान उसका बेस बनाने में उपयोग में लाया जाता है। सरकारी विभाग आमतौर पर मिट्टी या मलबे को गड्ढे में डालकर कार्यों से पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसहयोग से सड़क के गड्ढों को भरने के लिए गुणवत्तायुक्त मटेरियल डाला जा रहा है एवं सुधार के लिए जेसीबी जैसी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। सुधार कार्य की देखरेख के लिए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल देवनाथ, वंश पंडित, आर्यन अग्रवाल, आनंद शील, सचिन सिंह मौजूद थे।

Spread the love