अंबिकापुर। पेट्रोल पंप संचालकों के लिए आफत बने शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को जयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर जिला के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप से 70 लीटर डीजल भरवाने के बाद गायब हुआ यह युवक सरगुजा जिले में भी दो पेट्रोल पंपों से 136 लीटर से अधिक मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जरकिन व कार में भरवाकर भाग गया था। आरोपी के द्वारा तीनों पेट्रोल पंपों में क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करने की बात कहकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के द्वारा आए दिन की जा रही इस प्रकार की वारदात से पेट्रोल पंप के संचालक भी सकते में थे। आरोपी के पकड़ में आने के बाद उसकी पहचान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने की है। आरोपी की करतूत पेट्रोल पंपों में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच-43 में संचालित टापअप पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भरने का काम करने वाले आशीष कुजूर पिता दुलार साय 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 12 अगस्त को रात करीब 10.45 बजे वह पेट्रोल पम्प में ड्यूटी कर रहा था कि तभी होण्डा अमेज कार में दो व्यक्ति आए। कार चालक उतर कर अपने कार में 20 लीटर पेट्रोल डलवाया, इसके बाद गाड़ी के पीछे डिक्की में रखे 20-20 लीटर के तीन प्लास्टिक जरकिन में 60 लीटर डीजल डलवाया, जिसकी कुल कीमत 7709 रुपये थी। इसके बाद कार सवार रुपये भुगतान करने के लिए पेट्रोल पम्प में लगे क्यूआर स्केनर में स्केन किया और बोला कि पैसा डाल दिया हूं, जब वह खाते में पैसा आया कि नहीं देखने के लिए आफिस के अंदर गया तो वह तुरन्त गाड़ी स्टार्ट करके भाग गया। खाता में पैसा नहीं आने और कार सवार के भागने पर वह इसकी जानकारी मोबाइल से मैनेजर प्रमोद सिंह को दिया। सीसीटीव्ही फुटेज जांच व लोगों से चर्चा के बाद पता चला कि ऐसी घटना चैदाहा पेट्रोल पम्प अजबनगर में भी हुई है, जिसमें आरोपी अभिषेक मण्डल निवासी गांधीनगर अंबिकापुर, कल्याण ट्रेडर्स के पीछे पकडाया है। आरोपी की पहचान के बाद रघुनाथपुर चैकी पुलिस भी आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर ली है। आरोपी के द्वारा बतौली थाना क्षेत्र के श्री राम बेलकोटा सर्विस सेन्टर में भी बीते 02 अगस्त को दोपहर 12.45 बजे इसी प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी होण्डा अमेज क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 से पेट्रोल पंप में आया और सेल्स मैनेजर मुकेश खुंटे पिता विष्णु खुंटे 19 वर्ष निवासी बिल्हा जिला बिलासपुर को चकमा देकर 50 व 20 लीटर के प्लास्टिक जरकिन में 56.71 लीटर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसा दिए भाग गया था। इसकी जानकारी वह पेट्रोल पंप के संचालक रविन्द्र सोनी को फोन पर दिया। घटना में आरोपी की पहचान अभिषेक मण्डल के रूप में ही हुई थी। मामले में बतौली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।