निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगा रहे ग्रामीण
लखनपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम जमगांव भनटाटिकरा, वार्ड क्रमांक 01 में पुलिया धंसने से आवागमन बाधित हो गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था। घटिया स्तर का निर्माण कार्य होने से सड़क के दोनों ओर से पुलिया धंस गया। गनीमत है कि पुलिया धंसने के दौरान उस मार्ग से राहगीर नहीं गुजर रहे थे, नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीण कामेश्वर, बेचन, सागर, राजनाथ सिंह, रामदेव, मोहन लाल, चमन, सुखदेव, सुरजन, मोहन का आरोप है कि ग्राम पंचायत के द्वारा लाखों रुपये की लागत से घटिया पुलिया निर्माण कराया गया था। कुछ वर्ष में ही पुलिया के जमीन में धंस गया है। ग्रामीणों को इस मार्ग से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की मांग की गई है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही दिक्कत से निजात मिले। पुलिया का जल्द निर्माण नहीं कराने पर ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Spread the love