अंबिकापुर। दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाना पुलिस टीम ने 02 आरोपियों को रीवा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा व्यवसाय शुरू करने के लिए विवाहिता से 5 लाख रुपये नगद दहेज में देने की मांग की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक बीते 16 जून को महिला थाना में विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका विवाह जून 2022 में ग्राम बड़ी कोरगी तहसील गूढ, रीवा मध्य प्रदेश निवासी सोनू केवट से सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के बाद ससुराल में उसे उम्र में बड़ी होने की बात कहकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, बाद में उसके पति के लिए नया व्यवसाय शुरू करने की बात कहते हुए 05 लाख रुपये दहेज में देने की मांग की जाने लगी। दहेज नहीं देने पर ससुराल पक्ष ने उसके पति का विवाह अन्यत्र कर देने की बात कहकर लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इससे तंग होकर वह अपने मायके आकर निवास करने लगी। रिपोर्ट पर महिला थाना में धारा 498(ए) भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस टीम आरोपियों के तलाश में लगी थी, इसी क्रम में रीवा मध्य प्रदेश जाकर पुलिस ने सोनू केवट 23 वर्ष व मकुन्दी केवट 42 वर्ष को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बंजारे, महिला आरक्षक अंजुम परवीन, आरक्षक इंद्रप्रसाद शामिल रहे।

Spread the love