अंबिकापुर। डरा-धमकाकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को वह सपरिवार खाना खाकर सो रहा था। देर रात उसकी पत्नी बताई कि नाबालिग लड़की अपने घर में नहीं है। काफी खोजबीन के बाद उसकी नाबालिग लड़की अनुज मुण्डा के साथ मिली। घर ले जाकर पूछताछ करने पर वह बताई कि घटना दिनांक को अनुज मुण्डा उसे डरा-धमकाकर अपने साथ ले गया था और जबरन दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 96, 64(1) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम आरोपी अनुज मुण्डा 18 वर्ष निवासी बंधा लखनपुर को घेराबंदी करके हिरासत में ली, तो पूछताछ में उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना लखनपुर से सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, महिला आरक्षक नमिता तिग्गा, आरक्षक जानकी राजवाड़े शामिल रहे।

Spread the love