अंबिकापुर। मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर तेंदूपारा में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतिका देशकुमारी टोप्पो पति मनोज टोप्पो 38 वर्ष, 23 अगस्त की शाम को लगभग 5 बजे खाना बनाने के लिए परछी में रखे लकड़ी को लेने के लिए गई थी। इसी दौरान वह घर में खींचे गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई थी। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर उसका पति पहुंचा, तो वह बेहोशी की हालत में नीचे गिरी थी और बातचीत नहीं कर रही थी। महिला को स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love