अंबिकापुर। मां का इलाज कराने के लिए अंबिकापुर में निजी चिकित्सक के पास आए ग्रामीण का मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। ग्राम नर्बदापारा थाना गांधीनगर निवासी महेश कुमार पैकरा ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। ग्रामीण ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां रामपति पैकरा को पीठ, कमर में दर्द होने पर वह मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीजेड 3695 में लेकर दर्रीपारा में डॉक्टर अग्रवाल के पास इलाज के लिए 22 अगस्त को आया था। दोपहर लगभग 2 बजे मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा करके मां को लेकर अंदर गया। इलाज कराने के बाद बाहर निकला तो मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है।

Spread the love