अंबिकापुर। शहर के गांधी चौक में चक्काजाम करने से मार्ग में आने-जाने वालों के बीच बनी बाधा की स्थिति के मामले में ऑटो चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
प्यारे लाल कुशवाहा पिता रामकालई कुशवाहा 27 वर्ष, निवासी हरिगवां तहसील वाड्रफनगर जिला बलरामपुर, वर्तमान ठिकाना पता पंजाब गार्डन के पास पटपरिया ने लिखित शिकायत पत्र में पुलिस को बताया है कि वह ऑटो चलाता है। 21 अगस्त को 4.30 बजे वह अपने ऑटो से घड़ी चौक से स्टेशन की तरफ जा रहा था, तभी गांधी चौक में सुजान बिन, अनिल पैकरा, सुरेश बुनकर, अमृत मराबी, प्रकाश किस्पोट्टा, राजाराम लकड़ा एवं अन्य लोगों के द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के आव्हान पर गांधी चौक में चक्का जाम कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया था। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही थी। आने-जाने से मना करने के कारण वह अवरूद्ध मार्ग से रेलवे स्टेशन नहीं जा पाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।