अंबिकापुर। ई-रिक्शा ऑटो वाहन चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जोड़ापीपल निवासी हृदय नारायण यादव ने 21 अगस्त को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका ई-रिक्शा ऑटो शिकारी रोड बौरीपारा से 15-16 अगस्त के बीच अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। आरोपी के तलाश में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाषनगर निवासी जयपाल चौहान ऑटो रिक्शा चलाता है। वह अपने एक अन्य साथी के साथ एक ई-रिक्शा को धक्का देकर ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने जयपाल चौहान 21 वर्ष निवासी लमडांड थाना कांसाबेल जिला जशपुर, वर्तमान ठिकाना सरस्वती कॉलेज के पीछे सुभाषनगर अंबिकापुर को घेराबंदी करके पकड़ा तो उसने अपने साथी धनेश्वर गिरी के साथ मिलकर ई-रिक्शा ऑटो चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार आरोपी धनेश्वर गिरी 30 वर्ष निवासी बरदर चौकी गणेश मोड़ थाना बलरामपुर, वर्तमान निवास घुटरापारा अंबिकापुर को कब्जे में लिया। इनके कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा ऑटो वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने भेज दिया गया है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, आरक्षक लालमान सिंह, दीपक दास, शिवमंगल सिंह, संजय शामिल रहे।

Spread the love