अंबिकापुर। नाबालिग को बहला-फुसलाकार भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में धौरपुर थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को घर से बिना बताए गई नाबालिग लड़की के गायब होने की रिपोर्ट स्वजन ने 21 अगस्त को थाना धौरपुर में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि किशोरी विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे में हैं, जिसे उड़ीसा से बरामद कर पुलिस पूछताछ की तो उसने एक बालक के द्वारा बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने और शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने की स्वीकारोक्ति की। पूछताछ में विधि से संघर्षरत बालक ने भी नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले जाना और दुष्कर्म करना स्वीकार किया। बालिका की बरामदगी और अपराध सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 87, 64(1) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आरएन पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक मुनेश्वर पन्ना, सुशील मिंज, सयनाथ लकड़ा, राजेश कुमार शामिल रहे।

Spread the love