अंबिकापुर। श्री साइंर् आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैम्प्स प्लेसमेंट कैम्प आयाजित हुआ, जिसमें बिलासपुर के एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल एलेन के लिए एडमिशन मैनेजर/काउंसर पद के लिए साक्षात्कार हुआ। संस्था के मैनेजर नागेश शर्मा ने प्रथम चरण के लिए 30 प्रतिभागियों का चयन किया। ज्ञात हो कि चयनित अभ्यर्थियों को 2.5 लाख रुपये का पैकेज प्राप्त होगा। प्लेसमेंट चयन के दौरान प्लसेमेंट प्रभारी डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज और राहुल कुंडू ने सहयोग किया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने चयनित अभ्यर्थियों को चयन के लिए बधाई दी।

Spread the love