रघुनाथपुर चौकी में 22 ग्रामीणों को बिठाई पुलिस, शांति व्यवस्था बहाल रखने इलाका बना छावनी
एएसपी सहित अन्य अधिकारी स्वयं करते रहे इलाके में निगरानी
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सिलसिला में स्थित एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में शुक्रवार को हाई पावर विद्युत कनेक्शन जोड़ने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में जिला से बल मौके पर बुलाकर तैनात किया गया। आसपास गांव के करीब 22 ग्रामीणों को रघुनाथपुर चौकी में बिठाया गया। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी दिनभर मौके पर मौजूद रहे।
बता दें कि बतौली सिलसिला में अलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री पिछले 3 वर्षों से ज्यादा समय से संचालित है। ग्रामीणों ने फैक्ट्री स्थापना के दौरान ही इसका विरोध किया था। बाद में शासन की पहल पर सामंजस्य स्थापित कर फैक्ट्री स्थापित की गई। शुक्रवार को 33 केवीए हाईटेंशन तार एनएच 43 से होकर सिलसिला फैक्ट्री की ओर ले जाकर विद्युत व्यवस्था बहाली की जा रही थी। ग्रामीणों को बताया गया कि विद्युत पावर एक्सटेंशन का काम किया जा रहा है और कंपनी को इसकी जरूरत थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से होकर ग्राम कोट मोड़, सिलसिला होते हुए 25 विद्युत पोल कंपनी तक ले गए थे, जिससे हाई टेंशन तार जोड़ा जा रहा था। मौके पर एक्सीवेटर और मजदूरों से काम कराया जा रहा था। विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया था। चार-पांच दिनों से विद्युत पोल गाड़कर तार लगाने का क्रम जारी था। गुरुवार और शुक्रवार को विरोध की आशंका के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई थी। सिलसिला स्थित कंपनी के पूरे परिसर में निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह का बड़ा विरोध ग्रामीणों की ओर से नहीं किया गया है। एहतियातन कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है। उन्हें समझाइश दी जा रही है कि फैक्ट्री पूर्व की तरह ही संचालित होगी। सिर्फ विद्युत एक्सटेंशन का काम कराया जा रहा है। उधर ग्रामीण भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हो रहे थे, लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की कार्रवाई जारी रही। बीच में थोड़ा विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने 22 ग्रामीणों को पुलिस वाहन में बिठाकर रघुनाथपुर चौकी में पहुंचाया था। उधर पूरे मामले में कंपनी की ओर से किसी भी तरह का बयान मीडिया के सामने नहीं लाया गया और न ही कंपनी ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की।
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की मौजूदगी
विरोध की आशंका के मद्देनजर सिलसिला के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी बनी रही। लगभग 200 पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के निर्देशन में शांति स्थापना की कार्रवाई की जा रही थी। इनके अलावा अंबिकापुर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल, सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी रवि राही के साथ तीन एसडीओपी, 16 नायब तहसीलदार, 32 आरआई और सैकड़ों की संख्या में बतौली, रघुनाथपुर, सीतापुर और अंबिकापुर के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।