अंबिकापुर। महिला से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में सीतापुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 14 अगस्त को थाना क्षेत्र की महिला का पति मवेशी चराने के लिए गया था, इस दौरान उसकी पत्नी घर में अकेले थी और खाना बना रही थी। इस दौरान अजीर साय कोरवा उसको घर में अकेला देखकर बलपूर्वक दुष्कर्म किया। इसी बीच घरवालों के आने पर आरोपी मौके से भाग गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 64(1), 332(बी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने आरोपी अजीर साय 45 वर्ष निवासी केरजू साजापानी, वर्तमान ठिकाना वंशीपुर पंडरापाट सीतापुर को घेराबंदी करके पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, चैकी प्रभारी केरजू सहायक उपनिरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक शिव मूरत किंडो, संजय एक्का, रुपेश महंत, धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन शामिल रहे।

Spread the love