पुलिस ने चंद घंटे में विधि से संघर्षरत बालक सहित 3 को गिरफ्तार किया
अंबिकापुर। नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उदयपुर थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 आरोपियों को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना अंतर्गत बीते 20 अगस्त को नाबालिग लड़की अपनी सहेलियों के साथ बाहर गई थी, इसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटी। स्वजन जब उसके तलाश में निकले तो अगलेे दिन सुबह जानकारी मिली कि वह अपनी सहेली के घर में रुकी है। सहेली के घर से नाबालिग को लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि घटना दिनांक को वह अपने अन्य 02 सहेलियों के साथ घूमने के लिए विधि से संघर्षरत बालक के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर झुंझ झरना खरसुरा गई थी, वहां पर पहले से ही राकेश उर्फ छोटू एवं गिरजा प्रसाद बैठे थे। राकेश और गिरजा उसकी दोनों सहेलियों को दौड़ाकर भगा दिए और विधि से संघर्षरत बालक एवं गिरजा प्रसाद उसके साथ बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किए। एक अन्य आरोपी राकेश मोटरसाइकिल के पास खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। घटना के बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटनास्थल से वह अपनी सहेली के घर आकर रुकी थी। रिपोर्ट पर उदयपुर थाना पुलिस ने धारा 70(2) बीएनएस, पोक्सो एक्ट की धारा 4(2)6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी और विधि से संघर्षरत बालक व गिरजा प्रसाद उर्फ छोटे 21 वर्ष निवासी खोंधला, राकेश उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी ललाती, दोनों थाना उदयपुर को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना के प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है। विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उपनिरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उपनिरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक देवनारायण, महिला आरक्षक सावित्री, आरक्षक सुरेन्द्र बारी, प्रवीण सिंह, दीपक सोनवानी, गंगा प्रसाद शामिल रहे।