कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में संजय रॉय मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। हालांकि, उसकी मां ने उस पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि उसके बेटे को फंसाया गया है और इस अपराध में कई लोग शामिल थे। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मालूम हो कि संजय रॉय वालंटियर था जो अक्सर सरकारी अस्पताल का दौरा करता रहता था। फिलहाल उसे ही इस जघन्य अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता के पिता ने भी संदेह जताया है कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे। उनका मानना है कि संजय रॉय कवर-अप के तौर पर बलि का बकरा बनाया जा रहा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, संजय रॉय की मां मालती रॉय ने बताया कि उनका बेटा कोलकाता के भवानीपुर में मामूली से घर में रहता है। बीते कुछ दिनों से वह पुलिस बैरक में अधिक समय बिता रहा था। उन्होंने कहा, ‘संजय का व्यवहार मेरे साथ अच्छा रहा है। अपने पिता की मौत के बाद उसने ही घर चलाया।’ बताया गया कि संजय रॉय को अक्सर कोलकाता पुलिस के स्टिकर वाली बाइक से घूमते हुए देखा जाता था। वह केपी टी-शर्ट पहनकर भी घूमता था। रॉय पुलिस बैरक में भी रुका करता था। पता चला है कि वह अस्पताल के भीतर काम करता था। बेड रिजर्व करने, रोग संबंधी जांच की व्यवस्था करने और दूसरी सेवाएं प्रदान करने के नाम पर मरीजों के रिश्तेदारों से रिश्वत लेता था।
आरोपी की बहन ने कह दी बड़ी बात
आरोपी संजय रॉय की 4 बहनें हैं। उसकी सबसे बड़ी बहन ने बताया, ‘मेरी शादी का परिवार वालों ने विरोध किया था। इसके कारण मैं पिछले 17 बरसों से अपनी मां और भाई से मिलने नहीं गई। मुझे सच में यह नहीं पता कि मेरा भाई बड़ा होकर कैसा बन गया। मगर, मेरा विश्वास है कि उसने ऐसा कोई अपराध नहीं किया होगा।’ उन्होंने कहा कि मुझे भी ज्यादा कुछ पता नहीं है। मैं अभी तक सदमे में हूं। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। लेकिन, अगर उसने ऐसा किया है, तो उसे कानून के अनुसार दंड दिया जाना चाहिए।
14 दिन की हिरासत में भेजा गया संजय रॉय
पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक अदालत ने इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 9 अगस्त की शाम उसे गिरफ्तार किया गया था। रॉय को आज मध्य कोलकाता में सियालदह अदालत में पेश किया गया। इस बीच, सीबीआई ने रॉय, आरजी कर अस्पताल के बर्खास्त प्रिंसिपल संदीप घोष और अस्पताल के 5 अन्य डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है।