सूरजपुर । जिले में भारत बंद के दौरान बिना परमिशन चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोगों से जबरन दुकान भी बंद कराई थी। अब इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दुकान संचालक ने जबरन दुकान बंद कराने का मामला दर्ज कराया है। प्रदर्शन के दौरान घंटो एनएच-43 में चक्का जाम किया गया था।

दरअसल,यह पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान बिना परमिशन के लोगों ने चक्काजाम किया। इसके अलावा दुकानों को भी जबरन बंद कराया गया। वहीं अब इस मामलें में 15 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दुकानदारों ने भी इस मामले में जबरन दुकान बंद कराने की शिकायत की है, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

घंटो बंद एनएच-43
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी परमिशन के एनएच 43 में घंटों चक्काजाम किया जिसके कारण लोगों की आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं बिना परमिशन के चक्काजाम किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the love