अंबिकापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अंबिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना दरिमा अंबिकापुर-2 के अंतर्गत संचालित 11 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्नयन की स्वीकृति दिए जाने के फलस्वरूप 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शर्तों और प्रावधान के अनुसार आवेदन 03 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में जानकारी परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अंबिकापुर के सूचना फलक पर देखी जा सकती हैं।

Spread the love