अंबिकापुर। नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल ब्रांच के टॉपर शिक्षक पुत्र की बीते बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। छात्र वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। अचानक हुई मौत को लेकर पूरा परिवार शोकाकुल है।
जानकारी के अनुसार नमनाकला निवासी अनमोल गुप्ता पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर सिविल ब्रांच का टापर था और वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। मृत अनमोल के पिता आईटीआई में शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि मृतक शतरंज का बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही संगीत में सिद्धहस्त था। बुधवार की शाम को वह केशवपुर में स्वयं की जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने जा रहा था, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी आकस्मिक मौत हो गई। छात्र के मौत की खबर से उसके सहपाठी सहित परिवार के सदस्यों में शोक की लहर फैल गई।

Spread the love